प्रिय विधार्थियों आपको पता ही हैं की उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने Up Police Exam notification जारी किया हैं जिसके अनुसार Up Police की 60000+ वेकेंसी हैं तो आज की पोस्ट में हम बात करेगे Uttar Pradesh Police Constable Exam kaise pass kare ? इससे पूर्व हम आपको up police constable subject wise pdf files उपलब्ध करा चुके हैं जिन्हे आप निशुल्क Download कर सकते हैं ।

हम न सिर्फ आपको up police pdf notes प्रदान कर चुके हैं बल्कि आपको सुविधा प्रदान करने के लिए हमने up police study Time Table भी जारी किया हैं जिसे फॉलो करके आप आसानी से अपने up police exam syllabus को पूरा कर सकते हैं साथ ही साथ प्रैक्टिस सेट भी कर सकते हैं जिससे आप उत्तर प्रदेश पुलिस की तैयारी को धार दे सके ,G sevak website आपके लिए हमेशा प्रतिबद्ध हैं इसलिए आप अपनी तैयारी करते रहें।

Uttar Pradesh Police Constable Exam kaise pass kare

Uttar Pradesh Police Constable Exam kaise pass kare ?

प्रिय विधार्थियों आप जानते ही हैं कि उत्तर प्रदेश पुलिस में चार विषय (Math , Reasoning, Up GK , Hindi and Gs) होगी जिसमें 150 प्रश्न होंगे जिन्हें हल करने के लिए दो घंटे का समय दिया जायेगा तथा प्रत्येक सही प्रश्न के लिए 2 नंबर जबकि प्रत्येक गलत प्रश्न में नेगेटिव मार्क्स के रुप में 0.5 मार्क्स काट दिया जायेंगे। Read Details Syllabus click here

अब बात करते हैं प्रमुख बिंदु Uttar Pradesh Police Constable Exam kaise pass kare की तो सबसे पहले हम बात करेगे की आप चार विषय में से कौन कौन सी विषय की तैयारियां करे ताकि आपका एग्जाम आसानी से पास हो जाएं । आप यह बात देखिए कि कोई भी विधार्थी सभी विषयों में होशियार नही हो सकता हैं इसलिए आपको चार में से किन्ही तीन विषयों को मजबूती से पकड़ बनाए और एक विषय का सिर्फ हल्का सा रिवीजन करे ।

  • आप hindi विषय का अध्ययन करे और इसके अलावा हिंदी का एक प्रैक्टिस सेट रोजाना करे
  • Maths का आप अध्ययन करे जिसके लिए आप Rs agrawal का मैथ , किरण का मैथ या फिर जो आपको उचित लगे उस किताब को फॉलो करे लेकिन आप one exam one book rules follow करे यानी एक एग्जाम हेतु एक विषय के लिए सिर्फ एक किताब जिसमे से आप अपने टॉपिक पढ़ सके , बाकी जितना हो सके आप प्रैक्टिस सेट करे क्योंकि जितना ज्यादा आप प्रैक्टिस सेट करेंगे उतना ही आप ज्यादा मजबूत होंगे।
  • इसके अलावा आप Gs and GK की तैयारी करे जिसके लिए आप lucents अथवा घटनाचक्र का Up Special GK पढ़ सकते हैं और Gs का सेक्शन आप लुसेंट्स के अलावा Ncert पढ़े
  • Reasoning के लिए आप यूथ का प्रैक्टिस सेट अथवा up police exam के टॉपिक के अनुसार यूट्यूब पर चलने वाले प्रैक्टिस सेट को करे क्योंकि इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण इसकी प्रैक्टिस करना हैं
  • अगर पढ़ने में कमजोर हैं तो पहले आप प्रैक्टिस सेट करे तथा जिस टॉपिक से संबंधित प्रश्न नही आता हैं उसे यूट्यूब से देखे और हाल करने का प्रयास करे
  • Up police exam से पहले कम से कम 75 प्रैक्टिस सेट लगाने की कोशिश करे मानता हूं संख्या ज्यादा हैं लेकिन सीट पक्की करनी हैं तो कुछ तो अलग करना होगा दोस्त।

Up Police Constable Exam analysis – आपके अंदर एक कमी ये हैं कि आप अपने एग्जाम का Analysis नही करते हैं न ही उसके सिलेबस को समझने की कोशिश करते हैं आपको आपके टीचर ने या यूट्यूबर अथवा आपकी कोचिंग ने जो बता दिया उसी पर आंख बंद करके भरोसा करते हुए पढ़ते चले जाते हैं जो कि गलत है आप स्वयं भी तो एक बार uttar pradesh police constable Exam Previous year question papers analysis करके ये देख सकते हैं कि अब तक आया हुआ एग्जाम किस स्तर का था और किस टॉपिक्स से अब तक सबसे ज्यादा प्रश्न आए थे

एक बार जब आप अपने एक्जाम का analysis कर लेते हैं और सिलेबस को समझ लेते हैं तो आपको ये पता लग जाता हैं कि किस वर्ष कितने प्रश्न Previous Year से रिपीट हुए हैं और अब तक हुए एक्जाम में ऐसा कौन सा टॉपिक रहा हैं जिससे बार बार ज्यादातर प्रश्न पूछे गए गए है और कौन सी books फॉलो करने से uttar pradesh police constable Exam pass हो सकता हैं ये सारी चीजे समझने के बाद आप अपना एग्जाम को पास करने के काफी करीब पहुंच जाते हों।

किसी भी एग्जाम के विश्लेषण में तो वह ताकत हैं कि आप न सिर्फ स्वयं का एक्जाम पास कर सकतें हैं बल्कि दूसरो को भी उत्तर pradesh police constable exam kaise pass kare इत्यादि की टिप्स दे सकते हो इसलिए आपको एक बार समय निकल कर प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर का विश्लेषण करने की अति आवश्यकता हैं और सबसे जरूरी बात हैं शांत मन से एक बार सिलेबस को समझने की ,एग्जाम विश्लेषण का एक प्रमुख फायदा ये भी हैं कि इससे आपको आपके एग्जाम से सबंधित book list भी तैयार करने का मौका मिल जाता हैं

और फिर जब तक Book list तैयार नहीं होगी तो एग्जाम कैसे देंगे? तो विश्लेषण अवश्य करे देखिए मार्गदर्शक आपको सिर्फ रास्ता दिखा सकता हैं आपको चला नही सकता चलना आपको स्वयं ही होगा इसलिए आप इन गाइडलाइंस को माने और अबकी बार ये वर्दी आपकी हैं , आपको वर्दी पहनने से कोई नही रोक सकता है।

Uttar Pradesh Police Constable Exam प्रैक्टिस सेट का महत्व समझें

देखिए एक तरीका समझिए जब आप किसी भी विषय का प्रैक्टिस सेट करने बैठते हैं तो उस प्रैक्टिस सेट में एग्जाम में आने वाले हर टॉपिक के प्रश्न होते हैं अब यदि आप 30 दिन के 30 प्रैक्टिस सेट करते हैं तो इसका अर्थ ये हुआ कि आप ने सिलेबस के प्रत्येक टॉपिक को 30 बार कर लिया और जब आप किसी टॉपिक को 30 बार कर लेंगे तो क्या आप उस टॉपिक को एग्जाम में भूल पाएंगे? नही भूलेंगे क्योंकि आप उस टॉपिक का लगातार अभ्यास करते आए हैं एक्जाम में आपको ऐसा लगेगा की ये प्रश्न तो हमने कल ही किया हैं

मान लीजिए आपको मैथ्स का % एंड औसत टॉपिक नही आता हैं तो आप एक बार इन दोनो टॉपिक्स को यूट्यूब से देख लीजिए और उसके बाद लगातार 10 प्रैक्टिस सेट करिए अब हो सकता हैं की प्रथम मॉक टेस्ट में आपको परसेंटेज एंड औसत समझ नही आई लेकिन बाकी अन्य टॉपिक जो उस प्रैक्टिस सेट में हैं वह आपका रिवाइज हो जाए ऐसा भी हो सकता हैं कि दूसरे प्रैक्टिस सेट में भी आपको परसेंटेज एंड औसत समझ नही आया लेकिन तीसरे चौथे और पांचवें प्रैक्टिस सेट तक आते आते आपको परसेंटेज एंड औसत आपको थोडा थोडा समझ आने लगेगा और 10वा प्रैक्टिस करते समय आपको औसत और परसेंटेज समझ आ जायेगा

इसके अलावा इन सभी प्रैक्टिस सेट में जो अन्य टॉपिक थे वो भी आपके 10 बार रिवाइज हो जायेगे जबकि एक अन्य विधार्थी जो प्रैक्टिस सेट नही कर रहा हैं वो इन 10 दिनों में ज्यादा से ज्यादा 4/5 टॉपिक ही कर पाएगा क्योंकि जब वह विधार्थी पढ़ने बैठेगा और अगर उसे 2/3 सवाल नही समझ आए तो उसका मन पढ़ने में नही लगेगा और वह टॉपिक को बंद कर देगा जबकि आप प्रैक्टिस सेट कर रहे हैं तो आपको यदि एक टॉपिक्स का एक प्रश्न समझ नही आया तो आप अगला प्रश्न हल करेगे जिससे आपका मन भी पढ़ने में लगेगा ।

Uttar Pradesh Police Constable exam book list

प्रिय विधार्थियों हम आपको ऊपर लिखे ब्लॉग में स्पष्ट रुप से समझा चुके हैं कि जब तक आपके पास प्रीवियस ईयर क्वेश्चन विश्लेषण, सिलेबस की समझ के साथ साथ books की लिस्ट नही होगी तब तक आप एग्जाम में काफी पीछे हैं , यूं तो बाजार में जब आप जाएंगे तो प्रत्येक एग्जाम की काफी बुक्स मिल जायेगी लेकिन सबसे बेहतर बुक्स चुनना काफी जरुरी हो जाता हैं कहते हैं न कि

खेत में गन्ने तो बहुत हैं लेकिन मीठा गन्ना चुनना व्यक्ति का स्वयं का गुण होता हैं

ठीक इसी तरह से कंपटीशन के इस बाजार में बहुत सी किताबों में से बेहतर किताब चुनने के लिए भी आपके अंदर एक बेहतर गुण होना चाहिए क्योंकि हर एग्जाम को पास करने के तीनो गुण (सही किताबो का चयन , बेहतर previous Year Question विश्लेषण और प्रैक्टिस सेट) यदि एक साथ मिल जाए तो फिर आपका एग्जाम हर हालत में पास होना ही हैं इसलिए जी सेवक आपको Uttar Pradesh police constable Exam book’s list नीचे दी गई सारणी में उपलब्ध करा रहा हैं जिनके ज़रिए आप अपनी uttar pradesh police constable exam की तैयारी को धार प्रदान कर सकते हैं ।

नीचे हम आपको उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती हेतु book list उपलब्ध करा रहे हैं जिसके जरिए आप अपनी तैयारी कर सकते हैं उपरोक्त बुक्स को आप बाजार से खरीद सकते हैं ।

HindiLucent या फिर आदित्य पब्लिकेशन
जिनकी हिंदी कमजोर हैं एक बार Guruji word का एक मैराथन क्लास देख ले यूट्यूब पर)
(घटनाचक्र प्रैक्टिस के लिए)
MathsRs Agarwal या फिर अंकित भाटी द्वारा प्रकाशित

(PYQ पुराने वर्ष के पेपर में आए हुए प्रश्न)
ReasoningKiran publication या पीयूष वर्षानी लिखित पुस्तक

(पुराने वर्ष के पेपर प्रैक्टिस के लिए)
Up Special GKघटनाचक्र

(up Police , Up VDO , UPSSSC में आए हुए पुराने UP SPECIAL QUESTION प्रैक्टिस के लिए
GsLucent के साथ साथ ncert
Up police Mock TestClick here

उपरोक्त पोस्ट का सार यही हैं कि अब आप अपने टॉपिक को कवर करने के साथ साथ ज्यादा से प्रैक्टिस सेट पर ध्यान दे ताकि आप uttar pradesh Police Constable Exam kaise pass kare से yes I have pass Up police Exam के डायलॉग पर आ जाएं।

G sevak , gsevak जी सेवक

Explore Topics

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

Contact

Info@gsevak.com

© 2024 G Sevak