How To Time Management In CTET EXAM

प्रिय विधार्थियों आप तो जानते ही हैं कि जनवरी 2024 में आयोजित Central Teacher Eligibility Test CTET में काफी विद्यार्थी Time Management कर पाने में विफल रहे थे जिसके चलते उनसे उनके महत्वपूर्ण प्रश्न जिन्हे वह आसानी से solve कर सकते थे , रह गए क्योंकि इस बार अभ्यर्थी Time Management In CTET EXAM में विफल रहे थे इसका एक कारण यह भी था कि इस बार Central Board of Secondary Education CBSE द्वारा आयोजित CTET EXAM का पैटर्न बदला हुआ था ।

इस बार आयोजित एग्जाम में Ctet ने अपने प्रश्न पूछने के तरीके में बदलाब किया था और इस बार थोडा सा lenthy प्रश्न पूछा गया था जिसे पढ़कर उत्तर देने में अभ्यर्थी को काफी ज्यादा समय लग रहा था जिसके चलते बहुत से अभ्यर्थी जनवरी 2024 Ctet Exam में काफी प्रश्नों को बिना पढ़े ही गोला भरकर आ गए क्योंकि उनके पास समय का अभाव रहा था

क्योंकि आप जी सेवक के साथ जुड़े हुए हैं इसलिए हम नही चाहते हैं कि आपको भी आपके आगामी सीटीईटी एग्जाम में Time Management में किसी तरह की दिक्कत का सामना करना पड़े इसलिए हम आपके लिए How To Time Management In CTET EXAM नामक पोस्ट में Details में बताएंगे की आपको आपका आगामी Ctet Exam किस तरीके से हल करना हैं ताकि आप अपना पूरा Exam भी कर लो और थोड़ा सा समय बचाकर आप अपने Exam को Re Chek भी कर पाए और आपको तसल्ली हो जाए की आपका आगामी Ctet Exam सही गया हैं और आप पास होने की कगार पर हैं

How To Time Management In CTET EXAM

How To Time Management In CTET EXAM

प्रिय विद्यार्थियों अक्सर देखा गया हैं की अभ्यर्थी Ctet Exam में सबसे पहले Child development and psychology के प्रश्न सॉल्व करता हैं उसके बाद math and science अथवा Social Studies और सबसे अंत में हिंदी और संस्कृत/English के प्रश्न हल करता है (यह Ctet Paper 2 के लिए लागू हैं) यदि में Ctet Exam Paper 1 की बात करू तो ज्यादातर अभ्यर्थी सबसे पहले Child development and psychology हल करने के बाद Math और Evs हल करते हैं उसके बाद हिंदी और संस्कृत/English को हल करते हैं ।

जिससे ज्यादातर अभ्यर्थी अंत समय में हिन्दी को सही से हल नहीं कर पाते हैं जबकि जनवरी 2024 में हुए Ctet Exam के मामले में बात करू तो बहुत से अभ्यर्थी ऐसे भी रहे तो संस्कृत के पेपर को खोलकर भी नही देख पाए थे क्योंकि उन्हें time management करने का मौका नही मिला था अब देखिए ये तो सही हैं कि आप शुरुआत में Child development and psychology हल करते हैं क्योंकि ज्यादातर अभ्यर्थी Ctet Exam हेतु pedagogy पर पकड़ बनाते हैं और CDP में 15 प्रश्न PEDAGOGY के आते हैं इसलिए सबसे पहले आप Child development and psychology हल करते हैं यहां तक ठीक हैं

लेकिन जैसे ही आप CDP हल कर लेते हो उसके तुरंत बाद आपको अपनी Language 1 & Language 2 की तरफ देखना चाहिए क्योंकि यह एक ऐसा सेक्शन हैं जो आपको सिर्फ और सिर्फ अभ्यास से ही 30 नंबर दिला सकता हैं (Click here for Details about Free 30 Number) और जो सेक्शन इतना ज्यादा महत्वपूर्ण हैं की आप सिर्फ हिन्दी की बात करू तो आराम से 25+ नंबर ला सकते हैं तो फिर उसे सबसे पीछे हल क्यों करना ?

सबसे पहले Cdp को हल करने के बाद आप दूसरे नंबर पर हिंदी (Language) को हल करिए ताकि आप इसके पैराग्राफ को हल करके और बाकी हिंदी अन्य 15 प्रश्न को हल करके 25+ स्कोर हिंदी में कर सकें अब आप खुद सोचिए जिस विषय में आप 25+ का स्कोर कर सकते है यदि वही विषय Time Management की वजह से रह जाएं तो कितनी परेशानी की बात हैं इसलिए आपको सर्वप्रथम Child development and psychology उसके बाद आपको अपनी language यानी Hindi को हल करना हैं ज्यादातर Ctet Exam पास करने वाले अभ्यर्थियों की मार्कशीट आप देखना तो उनके उनकी language (Hindi) में 25 से लेकर 30 तक नंबर होते हैं।

जब आप दो विषय हल कर लेते हैं उसके बाद तीसरे नंबर पर क्या हल करे? क्योंकि Child development and psychology और हिंदी दोनो ही ऐसे विषय थे जो Central Board of Secondary Education CBSE द्वारा Ctet के दोनो पेपर में पूछे जाते है लेकिन इसके बाद के विषय paper 1 and paper 2 के लिए अलग हो जाते है इसलिए हम सबसे पहले Ctet Exam हेतु पेपर 1 के time management की बात करेंगे।

Time Management in Ctet Exam Paper 1

जब आप Child development and psychology के साथ साथ हिन्दी भाषा को हल कर लेते हैं तो अब आपको CTET EXAM 1 में math का सेक्शन हल करने पर ध्यान देना होगा क्योंकि इन दोनो विषय के बाद Math थोड़ा सा time teking Subject हैं यानी इसमें थोड़ा सा समय लगता हैं इसलिए आपको बेहतर Time Management की नजर से तीसरे नंबर पर Math को हल करना चाहिए

जिससे आपको अंत समय में सिर्फ Environmental Studies और संस्कृत हल करने को बचे क्योंकि ये दोनो विषय ऐसी हैं जिसमें यदि आपको प्रश्न आता होगा तो आप कर देंगे और यदि नही आता होगा तो आप छोड़ देंगे जबकि हिंदी के पैराग्राफ को आप बार बार पढ़कर उसमे से उत्तर खोजना होगा जबकि मैथ्स के Questions को आपको हल करना होगा और दोनो ही Type में आपको थोड़ा सा समय देना होगा ।

जब आप मैथ को हल कर लें तो उसके बाद आपको अपने Language 2 के पैराग्राफ की तरफ ध्यान देना होगा क्योंकी यह भी एक ऐसा सेक्शन हैं जहां से आप पूरे के पूरे नंबर ला सकते हैं किन्तु ध्यान दे कि आपको इसके लिए अभ्यास करना होगा सिर्फ और सिर्फ अभ्यास ही आपको पैराग्राफ वाले सेक्शन में पूरे नंबर लाने में मदद कर सकता है

  • सबसे पहले आप Child development and psychology का सेक्शन हल करें
  • इसके बाद अपनी लैंग्वेज 1 को हल करे जिसमे 15 नंबर का पैराग्राफ होता हैं
  • उसके बाद आपको मैथ्स के प्रश्न हल करने हैं क्योंकि यह एक समय लेने वाला विषय हैं
  • चौथे नंबर पर आप संस्कृत/English/language 2 के प्रश्न को हल करे क्योंकि इसमें भी पैराग्राफ आता हैं
  • पांचवे नंबर पर आप अन्य विषय जैसे Environmental Studies को हल कर सकतें हैं

देखिए यह तो आप भी जानते हैं कि मैथ के साथ साथ लैंग्वेज 1 & 2 का प्रश्न अधिक समय लेता हैं क्योंकि मैथ का प्रश्न हल करना होता है और लैंग्वेज 1 & 2 में पैराग्राफ में से प्रश्न छांटने होते हैं लेकिन Child development and psychology और Environmental Studies दोनो विषय के प्रश्न ऐसे होते है जिन्हे आप जल्दी जल्दी हल कर सकतें हैं इसलिए जिस तरह से हमने आपको बताया हैं उस तरह से आप बड़े आराम से Time management in ctet exam कर सकते हैं इससे आपको आपके Ctet Exam Paper 1 में किसी तरह की कोई दिक्कत नही आएगी।

How To Time Management In CTET EXAM Paper 2

अगर हम Ctet Exam paper 2 की बात करे तो यह तो आप जान ही चुके हैं कि आपको सबसे पहले Cdp और उसके बाद लैंग्वेज 1 का पैराग्राफ और उसके प्रश्न हल करने हैं लेकिन उसके बाद आपके पास या तो Social Studies यानी SST सब्जेक्ट होता हैं या फिर MATH SCIENCE सब्जेक्ट होता हैं यदि आपके पास MATH SCIENCE सब्जेक्ट हैं तो आप तीसरे नंबर पर मैथ और उसके बाद SCIENCE के दिए गए प्रश्नों को हल करे और सबसे अंत में लैंग्वेज 2 के पैराग्राफ को हल करे ।

और यदि आपके पास social Science हैं तो यदि आपकी सोशल साइंस स्ट्रॉन्ग सब्जेक्ट हैं तो आप तीसरे नंबर पर सोशल साइंस के प्रश्न हल करे अन्यथा की स्थिति में आप पहले लैंग्वेज 2 के पैराग्राफ और उसके प्रश्नों को हल करे तब सबसे अंत में सोशल नेटवर्किंग के प्रश्नों को हल करे ।

  • Ctet Exam paper 2 में सबसे पहले Child development and psychology के प्रश्न हल करें
  • दूसरे नम्बर पर आप लैंग्वेज 1 में दिए गए पैराग्राफ और उसके प्रश्न को हल करे
  • तीसरे नंबर पर आप मैथ और उसके बाद सांइस के प्रश्नों को हल करे
  • यदि आपके पास Social Studies यानी SST हैं तो इसे तीसरे नंबर पर तभी हल करे जब आपकी SST के लिए तैयारी अच्छी हो अन्यथा तीसरे नंबर पर Language 2 के पैराग्राफ वाले सेक्शन को हल करे उसके बाद Social Studies को हल करे इससे आपका Time Management in Ctet Exam बेहतर होगा।

प्रिय विधार्थियो उपरोक्त पोस्ट में आपको एक बात का पता लगा होगा कि मैं बार बार लैंग्वेज 1 & 2 पर क्यो फोकस कर रहा हूं क्योंकि ये दोनो ही विषय ऐसी होती हैं जिसमे 30 नंबर का पैराग्राफ आता हैं जिन्हे आप सिर्फ और सिर्फ अभ्यास की वजह से हल कर सकते हैं और इन्हें शुरुआत में हल नहीं किया गया तो अंतिम समय में समय के अभाव में इन्हे अभ्यर्थी सही से हल नहीं कर पाते हैं इसलिए आपको सबसे पहले Child development and psychology दूसरे नंबर पर पैराग्राफ तीसरे नंबर पर मैथ साइंस हल करने हैं उसके बाद आपको अन्य पेपर को solve करना हैं ।

हमे उम्मीद हैं कि आपको जी को द्वारा लिखित How To Time Management In CTET EXAM का यह पोस्ट पसंद आया होगा एवम आपको आपको आगामी सीटीईटी एग्जाम में यह पोस्ट काफी सहायक साबित होगा क्योंकि सब कुछ जानते हुए भी यदि अभ्यर्थी समय प्रबंधन नही कर पाता है तो बहुत दिक्कत होती हैं किन्तु यदि आप इस पोस्ट को पढ़कर जाएंगे तो आपको Ctet Exam time management में किसी तरह की दिक्कत नही आएगी ऐसा हमारा भरोसा हैं आगामी पेपर की शुभकामनाओं सहित ।

How to Get 120+ marks in first attempt
Bpsc Tre 3.0 Exam Details
Bpsc Tre 3 Exam kaise pass kare
Bpsc Tre 3 Exam pdf notes download free
Ctet Exam analysis January 2024
How to get free 30 number in ctet exam
G sevak , gsevak जी सेवक

Explore Topics

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

Contact

Info@gsevak.com

© 2024 G Sevak