How To Make Money With Blogger online

प्रिय पाठको आपको तो पता ही हैं कि जिस तरीके से में पैसे कमा रहा हूं वही सब तरीका आपकों भी बता रहा हूं जिसके लिए में लगातार आपकों How to make money with blogger online के विभिन्न भाग में टिप्स दे रहा हूं पैसे कैसे कमाए के भाग 1 में मैने आपको फ्री में अपनी वेबसाइट सेटअप करने का तरीका बताया था जब आप अपनी वेबसाइट का सेटअप कर लेते हैं तो फिर आप आगामी समय में आनलाइन पैसे कमाने की सोच सकते हैं

अगर आप इस ब्लॉग को पहली बार पढ़ रहे हैं तो आपको पहले इसका First Post पढ़ना होगा तभी आपको यह भाग समझ आएगा क्योंकि जबतक आपके पास खुद का ऑनलाइन मंच नही होगा तब तक आप पैसे कैसे कमाएंगे ? G sevak यानी gurukarandoora आपको न सिर्फ पढ़ाई से सबंधित पीडीएफ फाइल उपलब्ध कराता हैं इसके अलावा आपको लगातार How to Make money online के टिप्स भी बताता हैं जिससे आप खुद की पढ़ाई के साथ साथ पैसे भी कमा सके Click here for Part 1

How to make money with blogger online

How To Make Money With Blogger online

अगर online पैसे कमाने की बात करू तो आपको में फ्री में वेबसाइट सेटअप कैसे करे ये बहुत ही आसान टिप्स में सिखा चुका हूं अब आपको अपनी वेबसाइट को एडसेंस से जोड़ना होगा लेकिन एडसेंस से जोड़ने से पहले आपको अपने ब्लॉगर पर कम से कम 5 पोस्ट लिखने होंगे जो की जरूरी हैं ताकि गूगल आपके Nech को पहचाने और आपको एडसेंस से connect करके पैसे कमाने की परमिशन मिल सकें ये कोई ज्यादा मुश्किल कार्य नहीं हैं बस आपको अपनी योग्यता में सीखने की ललक रखनी हैं यदि आपके अंदर सीखने की इच्छा हैं तो दुनिया का कोई भी कार्य मुश्किल नहीं हैं मेरे भाई !

Tips For Make Money With Blogger online

1 – Salect Your Topic for Make Money With Blogger online – सबसे पहले आपको अपना एक टॉपिक चुनना होगा जिस पर आप ब्लॉग लिखेंगे आप को ब्लॉग चुनते समय थोड़ा धैर्य और संयम रखने की जरूरत है क्योंकि आप जोश में आकर अगर ऐसा कोई टॉपिक चुन लेते हैं जिसकी आपको जानकारी नहीं हैं या फिर सिर्फ थोडी बहुत ही जानकारी है तो आगे आने वाले समय में आपका ब्लॉग Rank करने के बजाय नीचे गिर जाएगा इसलिए आपको टिप्स एंड टॉपिक उस तरीके का चुनना हैं जिस में आपको थोड़ी सी जानकारी हो

देखिए किसी भी कार्य में कोई भी व्यक्ति एक दम से परफैक्ट नही होता हैं हर हर कार्य प्रैक्टिकली रूप से धीरे धीरे सीखा जाता। हैं लेकिन आपको अपने टॉपिक की इतनी जानकारी तो होनी चाहिए कि आप उस टॉपिक पर रिसर्च कर सके और अपना ब्लॉग लिख सके ।

Suggest Topics for blogger Online

Education
Cooking tips
Health Tips
भजन / धार्मिक ज्ञान / सत्संग
Yoga Tips

हमने आपको उपर 5 ऐसे टॉपिक्स बताए हैं जो कि ट्रेडिंग में रहते हैं जैसे हर विधार्थी की आवश्यकता Education हैं जबकि ज्यादातर महिलाएं नयी नयी Cooking Tips Search करती रहती हैं और हेल्थ टिप्स के साथ साथ काफी लोग धार्मिक ज्ञान भजन सत्संग इत्यादि में भी रुचि रखते हैं इसलिए आप इन टॉपिक में से कोई भी एक टॉपिक चुन सकते हैं जिसमे आप अपने ब्लॉग लिख सकते हैं

2 – Research – जब आप अपना ब्लॉगिंग का टॉपिक चुन लेते हैं तो आपको अपने ब्लॉग से संबंधित टॉपिक की Research start करनी चाहिए जिसके लिए आप अपने टॉपिक को गूगल में सर्च करे अथवा इससे मिलती हुई अन्य वेबसाइट पर Visit करे और यह समझने का प्रयास करे कि आपके टॉपिक से संबंधित ब्लॉग लिखने वाले अन्य ब्लॉगर किस तरीके से अपनी बात को लिखकर लोगों के सामने पब्लिश करते हैं उनका लिखने का क्या तरीका हैं ताकि आपको भी अपने ब्लॉगर पर Blog Post लिखने का थोड़ा बहुत ज्ञान हो जाएं क्योंकि अनुभव आवश्यक हैं ।

3 – Write Your Blog – जब आप अपने blog post से संबंधित रिसर्च कर लेते हैं तो अब आपकों अपने ब्लॉगर पर blog post लिखना शुरू करना चाहिए हालांकि ऐसा भी हो सकता हैं कि शुरू के 2/3 Post में अजीब सा लगे लेकिन आपको लगातार कार्य करना होगा क्योंकि कार्य कोई भी हो हमेशा ही प्रथम सीढ़ी कठिन होती हैं ।

इसलिए आपको अपने blog post पर लगातार blog post लिखनी होगी ऐसा भी हो सकता हैं कि शुरुआत में आपके ब्लॉगर पर यूजर/पढ़ने वाले लोग कम आए लेकिन आपको अपने पोस्ट को समय के साथ साथ रुचिकर बनाना हैं ताकि लोग आपके पोस्ट को पढ़ना पसंद करे जब धीरे धीरे लोग आपके ब्लॉग से जुड़ाव महसूस करेंगे तो फिर खुद ही लोग आपके ब्लॉग को पढ़ना शुरू कर देंगे लेकिन शुरुआत में आपको अपने ब्लॉग राइटिंग सेक्शन पर मेहनत करनी होगी ।

तो चलिए आप शुरुआत करिए और हम आपके साथ हैं best wishes for How to make money with blogger जैसे जैसे समय के साथ आप अनुभवी होंगे वैसे वैसे ही आप ऑनलाइन पैसे कमाने के नए नए तरीके सीखेगे और gurukarandoora (G Sevak) आपको नए नए तरीके बताता रहेगा ।

G sevak , gsevak जी सेवक

Explore Topics

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

Contact

Info@gsevak.com

© 2024 G Sevak