How to Make Money With Blogger

प्रिय दोस्तो आज के जमाने में पैसे कमाने के अलग अलग Source होना जरूरी हैं और में लगातार पैसे कमाने के अलग अलग तरीके ढूंढता रहता हूं उन्हीं में से एक तरीका Blogger.com भी है जिससे पैसा कमाए जा सकतें हैं ऐसे में आपको यह बताऊंगा कि How to make Money With Blogger , काफी ऐसे विधार्थी हैं जो ये चाहते हैं कि वो अपनी पढ़ाई के साथ साथ थोड़े बहुत पैसे भी कमा सकें जिससे उनके जेब खर्च चल सके

तो में आपको बता दूं कि Blogger.com एक ऐसी जगह हैं जहां अगर आपके अंदर हुनर है तो आप निश्चित ही काफी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं यहां तक की बहुत से ऐसे blogger भी है जो ब्लॉगिंग करने के लिए अपनी जॉब एक छोड़ चुके हैं , क्योंकि ब्लाग बहुत बड़ा मार्केट हैं ।

Why choose Blogger for Make Money

अब हमे ये समझने की जरूरत हैं कि Blogger ही पैसे कमाने का माध्यम क्यों हैं , इसके भी काफी अच्छे कारण है जिसके जरिए ब्लॉगर जी पैसे कमाने का अच्छा साधन हैं ।

  • Blogger Google का एक भाग है इसलिए google प्रत्येक ब्लॉगर को खुद ही सपोर्ट करता हैं
  • Blogger पूरी तरह से फ्री हैं यानी आपको ब्लॉगर पर कार्य शुरू करने हेतु बिल्कुल पैसे खर्च करने की आवश्यकता नही हैं ।
  • ब्लॉगर गूगल का प्रोडक्ट होने के साथ साथ बनाने में बहुत आसान हैं अगर आपने पहले कभी वेबसाइट नही चलाई है फिर भी आप आसानी से ब्लॉगर का सेटअप कर सकते हैं
  • इसमें आप पहले दिन से ही पैसे कमा सकते हैं हालांकि इसमें बहुत ही ज्यादा मेहनत करनी होगी लेकिन यदि आप सामान्य रुप से मेहनत करते हैं तो आप 8 से 10 दिन के अंदर पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं
  • आप गूगल ब्लॉगर पर निशुल्क domain भी ले सकते हैं हालांकि आपको निशुल्क domain लेते समय (.blogpost) लेना अनिवार्य होगा इसमें आपको चिंता करने की आवश्यकता नही ये काम Google खुद कर लेगा ।
  • ब्लॉगर पूर्णत सुरक्षित हैं क्योंकि इसमें आप SSL CERTIFICATE Google hosting से मिल जाता हैं ।

How To Achieve Success in Blogger

Blogger पर सफलता प्राप्ति हेतु सबसे पहले आपको एक ब्लॉगर सेटअप करना होगा जिसे में आपको Step by Step ब्लॉगर सेटअप करना सिकाऊंगा जिसके जरिए आप जल्दी ही पैसे kamana शुरू कर सकते हैं ।

Step 1

ब्लॉगर पर Set Up करने के लिए सबसे पहले आपको ब्लॉगर पर Sing In करना होगा जिसके बाद आपको Create Blog पर क्लिक करके आगे बढ़ना होगा ।

  • जिसके बाद आपको अपनी Email I’d और पासवर्ड डालकर लॉगिंग कर लेना हैं
  • इसके बाद आपको apna ब्लॉग का नाम चुनना हैं
  • अपना नाम चुनकर (जो नाम आप ब्लॉग का रखना चाहते हैं वही नाम ब्लॉग का चुने) आपको ब्लॉग URL सेलेक्ट करना हैं जिससे आपका ब्लॉग SEARCH होगा।
How to make money with blogger

  • URL सेलेक्ट करने के बाद आपको अपने ब्लॉगर का थीम सेलेक्ट करना हैं जिससे आपका ब्लॉगर अच्छा दिखे , आप अपने पसंद से फ्री ब्लॉगर थीम सेलेक्ट कर सकते हैं
  • आपके थीम सेलेक्ट होने के बाद आप ब्लॉगर लगभग तैयार हो जायेगा
how to make money with blogger g sevak themes

जब आप अपना ब्लॉगर अच्छा खासा सेट कर लेते हैं तो अब आपको बस एडसेंस लागू कराने की जरूरत होती हैं एडसेंस लागू होते ही। आप अपनी इनकम शुरू कर सकते हैं लेकिन इससे पहले की आप एडसेंस लागू करे में आपको सलाह दूंगा की इस ब्लॉगर से पैसे कैसे कमाए Post में आपको जिस तरह से step by step ब्लॉगर के सेटअप के बारे में बताया गया हैं उसी तरीके से आप अपना ब्लॉगर सेटअप करे ।

जब आप अच्छा खासा ब्लॉग सेट कर लेते हैं तो लोग आपसे जुड़ने लगेगे तो फिर आप आराम से एडसेंस लागू करना और पैसे कमाना शुरू करना । Blogger Set-up में अगर कोई दिक्कत हैं तो यहां क्लिक करके हमसे सीधे बात कर सकते हैं।

इससे आगे के भाग के लिए यहां क्लिक करें

click here for more posts

G sevak , gsevak जी सेवक

Explore Topics

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

Contact

Info@gsevak.com

© 2024 G Sevak