Bpsc Tre 3.0 Exam kaise pass kare

प्रिय विधार्थियों वर्तमान समय में बिहार सरकार लगातार आपको अध्यापक बनने का सुनहरा मौका दे रही हैं हाल ही में राज्य सरकार ने 2 लाख से अधिक युवाओं को राज्य में सरकारी अध्यापक बनने हेतु ज्वाइनिंग पत्र दिया हैं , ऐसे में Bpsc Tre 3.0 Exam Kaise pass kare के इस पोस्ट में हम आपको बिहार राज्य सरकार में अध्यापक बनने हेतु BPSC tre की तैयारी कैसे करे के बारे में बताएंगे जिससे आप भी जल्दी से सरकारी नौकरी प्राप्त कर सको और अध्यापक बनकर अपने माता पिता का सपना साकार कर सको।

हाल ही में सोशल मीडिया और न्यूज 18 मीडिया नेटवर्क में चल रही खबरों के अनुसार Bpsc Tre 3.0 Exam मार्च में कराया जा सकता हैं जिसके लिए शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं अब अगर मार्च में बिहार अध्यापक भर्ती प्रक्रिया होती है तो आपके पास पढ़ने के लिए काफी कम समय बचा हैं इसलिए आज की पोस्ट में हम आपको सबसे बेहतर रणनीती बताएंगे जिससे आपका bpsc tre exam प्रथम और में ही पास हो जाएं।

यह तो आप जानते ही हैं की बिहार शिक्षा विभाग और Bpsc आयोग की आपसी सहमति से बिहार राज्य में प्रति वर्ष अगस्त माह में BPSC tre का आयोजन हुआ करेगा जिससे प्रत्येक वर्ष बिहार में अध्यापक बनने का मौका आपको मिलेगा किंतु एक व्यक्ति अधिकतम तीन बार ही Bpsc के माध्यम से अध्यापक बनने हेतु प्रयास कर सकता हैं।

Qualification of Bpsc Tre 3.0 Exam

सबसे पहले तो हमे ये पता होना चाहिए कि जिस एग्जाम की हम तैयारी कर रहे हैं उस एग्जाम को देने के योग्य हैं अथवा नहीं अथवा एक्जाम को देने हेतु राज्य सरकार अथवा भर्ती बोर्ड की क्या शर्ते हैं ताकि हमे ये देख पाए की हम एग्जाम में बैठने हेतु शर्तो को पूरा करते हैं अथवा नहीं।

यदि आप Bpsc Tre 3.0 Exam में Prt (प्राइमरी) हेतु एग्जाम देना चाहते हैं तो आपको Ctet paper 1 पास होने के साथ साथ D.El.Ed होना अनिवार्य हैं और यदि आप Tre 3.0 Exam में माध्यमिक शिक्षक यानी 6 से 8 तक अध्यापक बनने हेतु एग्जाम देना चाहते हैं तो आपको Ctet Exam 2 पास होने के साथ साथ B.Ed अथवा D.El.Ed होना चाहिए जिसके बाद आप एग्जाम में बैठ सकते हैं ।

और यदि आपका विचार बिहार राज्य में TGT अध्यापक (9 – 10 हेतु) बनने का हैं तो आपको बिहार राज्य द्वारा आयोजित STET EXAM 1 पास करना होगा जिससे आप TGT EXAM में बैठ सकते हैं और अगर आपका विचार PGT EXAM (11 – 12) में बैठने का हैं तो आपको बिहार राज्य सरकार द्वारा आयोजित STET EXAM 2 पास करना होगा जिससे आप Bpsc Tre 3.0 Exam Pgt में बैठ सकते है ।

What is passing marks of Stet Exam and it’s Syllabus – TGT (9 – 10) हेतु आपको बिहार राज्य सरकार द्वारा आयोजित STET नामक पेपर 1 जबकि PGT में बैठने हेतु आपको STET नामक एग्जाम 2 देना होता हैं जिसमे आपको पास होने के लिए 75 मार्क्स (50% GEN Catagory or other state) लाने होते हैं

यदि आप STET EXAM 1 दे रहे हैं तो आपको अपनी विषय (जिस विषय में आपने BA/BSC/BBA/B.COM किया हैं कॉम्बिनेशन जरुरी हैं) से संबंधित क्लास 9,10 की NCERT पढ़नी होगी जबकि यदि आप STET 2 EXAM देने की सोच रहे हैं तो आपको अपनी विषय से संबंधित (जिस विषय से आपने पोस्ट ग्रेजुएशन किया हैं) क्लास 11,12 की ncert पढ़नी होगी ।

अगर STET EXAM के सिलेबस की बात करू तो STET 1 का सिलेबस NCERT 9 & 10 जबकि STET 2 का सिलेबस NCERT 11 & 12 में दिया हुआ प्रत्येक टॉपिक हैं जो कि आपकी विषय से संबंधित है।

Bpsc Tre 3.0 Exam (Post) NameQualification
Prt Exam (1 – 5)D.El.Ed
Ctet Exam 1 Qualified
Middle Exam (6 – 8)B.Ed or D.El.Ed (any one)
Ctet Exam 2 Qualified
TGT (9 – 10)B.Ed
STET Paper 1 Qualified
PGT (11 – 12)B.Ed
STET Paper 2 Qualified
STET Paper 1 Qualification marks 75 out of 150 (Gen category)

68.25 out of 150 (BC)

63.75 out of 150 (OBC)

60 out of 150 (SC St PwD)

60 out of 150 (Women)
STET Paper 2 Qualification marks75 out of 150 (Gen category

)68.25 out of 150 (BC)

63.75 out of 150 (OBC)

60 out of 150 (SC St PwD)

60 out of 150 (Women)
STET Exam kaise pass kare Click here
Up Police Constable pdf downloadClick here

Level of Bpsc Tre 3.0 Exam

Agr बिहार राज्य में अध्यापक भर्ती परीक्षा के स्तर की करे तो इस एक्जाम का स्तर Easy to moderate आता हैं यानी प्रश्न इतना कठिन भी नही हैं की आप उस प्रश्न को हल नहीं कर पाओ और प्रश्न का स्तर इतना सरल भी नही होता हैं कि आप उस प्रश्न को आराम से हल कर जाओ यानी की आपको Bpsc Tre 3.0 Exam को देते समय हर प्रश्न को उचित समय देना हैं अन्य एग्जाम में चलने वाली तुक्का प्रिक्रिया इस एक्जाम में काम शायद ही आए क्योंकि इस एक्जाम का लेवल अध्यापक परीक्षा की दृष्टि से देखा जाए तो अन्य राज्यों की तुलना में थोड़ा सा कठिन लेवल हैं जिसके लिए आपको सिर्फ पढ़ना होगा।

पिछले दो एग्जाम (Tre 1 & 2) की बात अगर करे तो एग्जाम में ज्यादातर प्रश्न सिर्फ एनसीईआरटी से पूछा गया था जिसमें प्रश्न का लेवल अच्छा खासा रहा था क्लास 6 – 8 में क्लास 10th तक जबकि BPSC TRE 2.0 में TGT अध्यापक हेतु आयोजित परीक्षा में क्वेश्चन का लेवल ग्रेजुएशन तक था किंतु पूछा गया प्रश्न मध्यम स्तर का था यानी ज्यादा कठिन प्रश्न नही था ।

Bpsc PRT8th level
bpsc Middle (6 – 8)10th level
bpsc TGT (9 – 10)ग्रेजुएशन लेवल
Bpsc Pgt (11 – 12)पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल
Bpsc Tre 3.0 Exam kaise pass kare g Sevak

Bpsc Tre 3.0 Exam kaise pass kare

अब बात करते हैं कि आखिर किस रणनीति के तहत Bpsc Tre 3.0 Exam pass kare तो सबसे एक बात एक लाइन में आप समझ लो NCERT Book’s के अलावा दूसरी ऐसी कोई book नही हैं जो आपको Bpsc Tre 3.0 Exam pass करा सके , सिर्फ और सिर्फ एनसीईआरटी पुस्तको के जरिए ही आप बीपीएससी के माध्यम से अध्यापक बनने का सपना देख सकते हैं इसके अलावा कोई भी दूसरी बुक नहीं हैं जिससे आप बिहार राज्य में आयोजित अध्यापक परीक्षा को पास कर सके ।

  • Bpsc Tre Prt (primary) हेतु आपको 8th लेवल की एनसीईआरटी Gs पढ़नी होगी जिसमे हिस्ट्री, पॉलिटी, ज्योग्राफी, सामान्य विज्ञान , इकोनॉमिक्स, बिहार सामान्य ज्ञान के साथ साथ मैथ्स, रीजनिंग, करेंट अफेयर्स के प्रश्न भी होंगे ।
  • Bpsc Tre middle यानी क्लास 6 – 8 तक आपको किस विषय का अध्यापक बनना हैं उस विषय का चयन करना होगा और चयन करने के उपरांत आपको अपनी विषय की एनसीआरटी पुस्तको की 10th की पुस्तकों को पढ़ना होगा ।
  • Bpsc TGT हेतु आपको ग्रेजुएशन लेबल तक वह पुस्तक जो आपके विषय से संबंधित हैं उनका अध्ययन करना होगा ।
  • Bpsc PGT में आपको पोस्ट ग्रेजुएशन लेबल की आपके विषय से संबंधित ncert पुस्तको को पढ़ना होगा।
  • इसके अलावा आप चाहे प्राइमरी का एक्जाम दो अथवा TGT/PGT का प्रत्येक एग्जाम में आपको 40 नंबर का GS का सेक्शन हल करना होगा जिसमे आपको हिस्ट्री, पॉलिटी, GEOGRAFY, इकोनॉमिक्स, मैथ , सामान्य ज्ञान (बिहार) , सामान्य विज्ञान, करेंट अफेयर्स, रीजनिंग इत्यादि के प्रश्न पूछे जाएंगे जो आपको हल करने होंगे उपरोक्त विषय हेतु भी आप एनसीआरटी की पुस्तको का ही अध्ययन करे ।
important Tips for BPSC Tre 3.0 Exam

अगर में bpsc Tre 3.0 exam की टिप्स की बात करू तो सबसे पहले आपको अपने एग्जाम से सबंधित एनसीईआरटी को कम से कम दो बार पढ़ना होगा , जब आप दो बार एनसीईआरटी को अच्छे तरीके से पढ़ लेते हैं तो उसके बाद आपको खुद के नोट्स बनाने हैं और नोट्स बनाकर उनकी स्टडी करनी हैं जब आप इतना सब कर चुके होंगे तो आपको निम्नलिखित कार्य करने होंगे ।

  • Ncert पुस्तक के अंदर दिए गए प्रत्येक प्रश्न (पाठ्य निहित प्रश्न और चैप्टर के मध्य में दिए जाने वाले उदाहरण) हल करने होंगे
  • इसके अलावा मार्केट्स से एनसीईआरटी based Mcq book’s अथवा टेस्ट सीरीज लेकर उन्हें हल करना होगा
  • पिछले दो वर्ष में आयोजित bpsc Tre exams को हल करना हैं आप एग्जाम चाहे किसी भी लेवल का दे लेकिन आपको prt से लेकर pgt तक का GS सेक्शन हल करना हैं ताकि आपको यह idea लग जाए की bpsc tre 3.0 exam में GS का लेवल किस तरीके के रहता हैं

इस संपूर्ण पोस्ट की मूल बात ये हैं प्रिय विधार्थियों कि आपको इधर उधर न भटकते हुए सिर्फ bpsc द्वारा आयोजित Exams के Previous year question papers solved करने के साथ साथ Ncert book’s को जितनी बार हो सके उतनी बार पढ़ना हैं लेकिन इस बात का खास ख्याल आप रखेंगे कि ncert सिर्फ उसी विषय की पढ़नी हैं जो विषय आपके सिलेबस में आ रही हैं

Focus on Bpsc Tre 3.0 Exam syllabus

पूरी पोस्ट में हम आपको Bpsc Tre 3.0 Exam pass kaise kare यह टिप्स दे चुके हैं अब आपको इस एग्जाम से संबंधित कैटेगरी (आप जिस एग्जाम को देने की तैयारी कर रहे हैं) सिलेबस पर ध्यान देना हैं क्योंकि Ncert का एक रूल हैं वो ये हैं कि ncert हमेशा सिलेबस के अंदर का प्रश्न ही एग्जाम में देती हैं चाहे उस प्रश्न का लेवल कठिन हो या फिर सरल ।

इसलिए आपको Bpsc previous year question papers analysis की सहायता से bpsc Tre का सिलेबस समझना होगा क्योंकि विस्तृत सिलेबस इस एग्जाम का ऑफिसियल site पर उपस्थित नही हैं इसलिए आपको सिर्फ और सिर्फ अपनी समझ और previous year question papers analysis के जरिए ही सिलेबस को समझना होगा ।

तो प्रिय विधार्थियों आपने Bpsc Tre 3.0 exam kaise pass kare की इस पोस्ट में अपनी एग्जाम की रणनीति को बनाने के बारे में सीखा हमे उम्मीद हैं कि जी सेवक द्वारा लिखित यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी साथ जी आपका अपना G Sevak यानी Gurukarandoora उम्मीद करता हैं कि आप अवश्य ही Bpsc Tre 3.0 exam में अपना परचम लहराए। राम राम सा 🙏🙏

G sevak , gsevak जी सेवक

Explore Topics

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

Contact

Info@gsevak.com

© 2024 G Sevak