प्रिय पाठकों वर्तमान समय में बिहार भर्तियों के मामले में नंबर एक पर चल रहा हैं , राज्य में अध्यापक भर्ती से लेकर बिहार सचिवालय की भर्ती, कृषि क्षेत्र में भर्ती, चिकित्सा क्षेत्र में भर्ती लगातार निकल रही हैं , राज्य ने KK Pathak और BPSC चेयरमैन अतुल प्रसाद के नेतृत्व में अध्यापकों की दो बड़ी भर्ती देकर इतिहास रचा हैं , क्योंकि ज्यादातर विधार्थी अध्यापक परीक्षा की तैयारियां कर रहे हैं तो आज की ये पोस्ट उन लोगो के लिए हैं को अगस्त 2024 में बिहार अध्यापक भर्ती परीक्षा (BPSC Tre 3.0) में बैठने का सपना देख रहे हैं ।

आप तो जानते ही हैं की BPSC Tre 3.0 में प्राइमरी परीक्षा हेतु सीटीईटी 1 एग्जाम जबकि क्लास 6 – 8 तक की अध्यापक परीक्षा में बैठने हेतु Ctet Exam 2 पास होना अनिवार्य है जबकि वह विधार्थी जो अपनी अपनी विषय में TGT अथवा PGT की तैयारियां कर रहे हैं उन्हें Bpsc Tre 3.0 में बैठने हेतु STET Exam पास करना अनिवार्य है इसलिए आज की पोस्ट में G Sevak बताएंगे कि Bihar STET Exam Kaise pass kare क्योंकि एक अच्छा मार्गदर्शक हमेशा पेपर को सही तरीके से पास कराता हैं ।

Bihar STET Exam Kaise pass kare?

बात अगर Bihar STET Exam के सिलेबस की करे तो इसका ऑफिसियल सिलेबस सिर्फ इतना हैं कि आप जिस STET Exam की तैयारी कर रहे हैं उसी STET Exam से सबंधित NCERT Book पढ़े, STET Exam दो प्रकार का होता हैं

  1. अगर आप Bihar TGT की परीक्षा में बैठना चाहते हैं तो आपको STET EXAM 1 पास करना होगा ।
  2. यदि आप Bihar PGT की परीक्षा में बैठना चाहते हैं तो आपकों STET EXAM 2 पास करना होगा ।

Bihar STET Exam Kaise pass kare? Paper 1

अगर बिहार STET 1 EXAM की बात करे तो इस एक्जाम में आपकी जो विषय हैं उस विषय का क्लास 9 & 10 का NCERT से सबंधित प्रश्न आयेगा इसलिए आपको STET 1 Exam के लिए एनसीईआरटी 9 & 10 की उस विषय की किताब पढ़नी होगी जिस विषय से आप परीक्षा दे रहे हैं , इस पुस्तक का गहन अध्ययन आपको निश्चित ही सफलता प्रदान कराएगा। सिर्फ एनसीईआरटी पुस्तको का अध्ययन ही आपको आपके Stet Exam में सफलता दिलाने हेतु काफी हैं हा हो सके तो एनसीईआरटी बुक्स से नोट्स अवश्य बनाए ताकि एग्जाम के समय रिवीजन कर सके ।

Bihar STET Exam Kaise pass kare ? Paper 2

Bihar STET Exam 2 की अगर बात करे तो यह एग्जाम उन अभ्यर्थियों के लिए हैं जो Bpsc Tre में PGT का एग्जाम देने चाहते हैं PGT अभ्यर्थी अपनी विषय से STET Exam 2 देंगे जो आपका जो विषय हैं उसी विषय की Ncert books Class 11 & 12 पढ़े जिससे आप निश्चिंत ही STET Exam 2 Pass कर पायेंगे।

Bihar STET Exam Kaise pass kare

PYQ OF STET EXAM 1 (Science)

मैने bihar STET 1 Exam Science से पास किया था जिसके Memory based क्वेश्चन में आपकों बता रहा हूं जिससे आपको Exam के लेवल का आइडिया लग जायेगा ।

  1. आवर्त सारणी में 12 वे नंबर पर कौन सा तत्व स्थित हैं ?
  2. Mg (मैग्नीशियम) पर कितने धनायन होते हैं (दोनो प्रश्न पूछे गए थे)
  3. बल का मात्रक क्या होता हैं ?
  4. यदि किसी 10 किलोग्राम की वस्तु पर 5 न्यूटन बल लगाया जाता है तो उस वस्तु का त्वरण क्या होगा?
  5. बुझा हुआ चूना का सूत्र क्या होता हैं ?

यह कुछ प्रश्न थे जो STET 1 एग्जाम 2023 में पूछे गए थे । अत: आपको सलाह दी जाती है की आप Bihar STET EXAM kaise pass करे इसका एक ही जवाब है कि STET 1 के लिए 9 & 10 जबकि STET EXAM 2 के लिए 11 & 12 की ncert पढ़े ।

Click here for STET Admit Card

Best Time Table For Up police Exam

Downlaod Free pdf for Your Exam

G sevak , gsevak जी सेवक

Explore Topics

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

Contact

Info@gsevak.com

© 2024 G Sevak