Knowledge About Bpsc Tre 3 Exam Syllabus and Details in hindI

प्रिय विद्यार्थियों यह बिहार राज्य सरकार एवम Bihar Public Service Commission BPSC द्वारा तय कर दिया गया हैं की BPSC TRE 3.0 EXAM मार्च में ही आयोजित होगा जिसके लिए BPSC आयोग बिहार शिक्षा विभाग के साथ मिलकर तैयारी शुरू कर चुका हैं ऐसे में यदि अध्यापक बनने का सपना देख रहे हैं तो आपको भी bpsc Tre 3 Exam की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए आज की इस पोस्ट में जी सेवक द्वारा Bpsc Tre 3 Exam Syllabus and Details in hindi प्रदान की जाएगी ताकि आपको एक बार में समझ में आ जाए कि bpsc Tre 3.0 Exam kaise pass kare।

प्रिय छात्रों ये तो आप जानते ही हैं और हम आपको लगातार कहते भी हैं कि एग्जाम चाहे कोई भी हो सबसे पहले उसके syllbus को समझिए यदि आपने सिलेबस को समझ लिए तो आपने एग्जाम का 50% हिस्सा समाप्त कर लिया क्योंकि हर एग्जाम में आपको 20 – 25% ऐसे अभ्यर्थी मिल जायेंगे जिन्हे वास्तविक रूप से सिलेबस की सही समझ नही हैं और एक्जाम के दिन तक वह सिलेबस के बारे में ही Google Search करते हैं जब तक हमे सिलेबस नही पता होगा तो आप ही सोचे की हम उस एग्जाम की तैयारी कैसे करेंगे ।

Knowledge About Bpsc Tre 3 Exam syllabus and details in Hindi with G sevak

Knowledge About Bpsc Tre 3 Exam syllabus and details in Hindi

Bihar public Service commission Bpsc द्वारा बिहार राज्य हेतु आयोजित कराए जाने वाली अध्यापक भर्ती परीक्षा चार Parts में होती हैं जो की प्राइमरी लेवल, माध्यमिक विद्यालय, TGT Level, PGT Level हेतु आयोजित की जाती हैं जिसके लिए अलग अलग प्रकार की योग्यता निर्धारित की गई हैं । Bpsc Prt हेतु अभ्यर्थी को D.El.Ed होने के साथ साथ Bihar TET अथवा CTET paper 1 Pass होना अनिवार्य हैं जबकि माध्यमिक विद्यालय शिक्षक भर्ती हेतु अभ्यर्थी को Bihar TET अथवा Ctet Paper 2 Pass होने के साथ साथ D.El.Ed या B.Ed पास होना अनिवार्य है।

यदि आप Bpsc TGT का एक्जाम देना चाहते हैं तो आपको B.Ed की डिग्री के साथ साथ Bihar School Examination Boar BSEB द्वारा आयोजित STET PAPER 1 पास होना अनिवार्य हैं साथ ही आपने STET 1 PAPER जिस विषय में पास किया हैं उसी विषय में आप Bpsc TGT का EXAM दे पाएंगे जबकि Bpsc PGT Exam देने हेतु अभ्यर्थी का B.Ed होने के साथ साथ BSEB STET Paper 2 पास होना अनिवार्य है जिससे आपको BPSC द्वारा आयोजित अध्यापक भर्ती परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।

Bpsc PRT ExamD.El.Ed
BTET / CTET Paper 1
Bpsc माध्यमिक विद्यालय भर्तीD.El.Ed / B.Ed
BTET / CTET Paper 2
TGT ExamB.Ed
STET Paper 1
PGT ExamB.Ed
Post Graduaction (Master Degree)
STET Paper 2

Subject Combination Of Bpsc Tre 3 Exam TGT Exam

यदि आप Bpsc TGT हेतु परीक्षा देना चाहते हैं तो आपको आपके Graduation में Subject combination होना अनिवार्य है जिसमें यदि आपको Bpsc TGT SST से पेपर देना हैं तो आपको History, Economics, Polity , Geography में से दो विषय होनी चाहिए (इनके से आपके पास Geography and History में से किसी एक विषय का होना अनिवार्य है)

Bpsc TGT Science हेतु आपके पास Graduation में Zoology , Botony, Chemistry विषय होना अनिवार्य हैं हालांकि यदि आपकी यूनिवर्सिटी ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में दो विषय पढ़ने का अवसर प्रदान करती हैं तो आपके पास Zoology , botony, chemistry में से कोई दो विषय होना अनिवार्य है जिससे आप BPSC Tre 3 Exam TGT Science से दे पाएंगे।

Bpsc द्वारा आयोजित बिहार राज्य अध्यापक भर्ती को Maths से देने हेतु आपके पास graduaction में Physics and Math होना अनिवार्य हैं जिससे आपको TGT में MATH के जरिए अध्यापक बनने हेतु परीक्षा देने का अवसर प्रदान किया जाएंगा।

यदि आप किसी अन्य विषय के जरिए Bpsc TGT अध्यापक बनना चाहते हैं तो आपके पास Graduaction में तीनो वर्ष में आपकी विषय होनी चाहिए जैसे की आप TGT English, TGT Music, TGT Dance हेतु अध्यापक भर्ती परीक्षा देना चाहते हैं तो आपके पास आपके TGT Exam से संबंधित विषय Graduaction में तीनो वर्ष होना अनिवार्य है जिससे आपको Bihar public Service commission BPSC द्वारा आयोजित Bpsc TGT अध्यापक भर्ती परीक्षा देने का अवसर प्रदान किया जाएंगा ।

TGT Subject Subject Combination in Graduation
Science Chemistry , Biology (Zoology and Botony)
Any Two Subjects in last Year of Graduation
MathMath and physics
Social ScienceHistory, Geography , Polity , Economic (any Two Subjects)
EnglishEnglish In All Three Years
Dance , Music Your Subject All Three Year Of Graduation
Bpsc Tre 3 Exam pdf notesDownload click here

Bpsc Prt के लिए कोई आपको किसी भी Combination की आवश्यकता नही हैं जबकि BPSC PGT हेतु आप उस विषय से फॉर्म अप्लाई कर सकतें हैं जिससे आपने Master Degree हासिल की हैं लेकिन माध्यमिक शिक्षक हेतु आप ग्रेजुएशन में कॉम्बिनेशन की आवश्यकता हैं यदि आप माध्यमिक शिक्षक हेतु Science से अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके पास Graduaction में Chemistey, biology (Zoology & Botony) , maths में से कोई दो विषय का का होना आवश्यक है Microbiology & Biotechnology अभ्यर्थी भी पात्र हैं

किंतु ध्यान देने योग्य बात ये हैं कि आपको माध्यमिक में Science से फॉर्म अप्लाई करने के बाद Exam में Science के साथ साथ मैथ्स का क्वेश्चन भी हल करना होगा इसके अलावा यदि आप मैथ्स के अध्यापक बनना चाहते हैं तो भी आपके पास Graduaction में chemistry, Biology maths में से कोई दो विषय होनी चाहिएं क्योंकि मैथ्स से apply करने के बाद भी आपको मैथ्स and Science का पेपर solve करना होगा ।

जबकि Social Science से फार्म भरने हेतु आपके पास Graduaction में आपके पास Geography, history, Polity, Economics में से कोई दो विषय होनी चाहिए जिसमें से GEOGRAFY & History में से किसी एक विषय का होना अनिवार्य हैं जबकि अन्य विषय जैसे English, Music , Dance इत्यादि का अध्यापक बनने हेतु आपके पास Graduation में किसी भी तरह के Combination की आवश्यकता नही हैं ।

Subject of Middle Class Teacher
6 – 8
Combination Subject of Gradu
Bpsc ScienceChemistry, Zoology , Botany , Maths

(Any Two Subjects of Last Year in Graduation)
Bpsc Social Science History, Polity , Economics , Geography

(Any Two Subjects)
Subject Teacher Hindi or English Subject in Graduation
DANCE , Music TeacherDance or Music Subject

Age Limit of Bpsc Tre 3 Exam

Bpsc Tre 3 Exam हेतु Bihar Public Service Commission BPSC द्वारा आयोजित कराए जाने वाली परीक्षा के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष जबकि अधिकतम उम्र 37 वर्ष हैं लेकिन राज्य सरकार के नियमानुसार Category Wise छूट प्रदान की गई हैं।

Categories Minimum ageMaximum age
Genral18 (PRT)

21 (TGT PGT or 6 – 8)
37
OBC / BC / Women18 (Prt)

21 (TGT PGT , 6 – 8)
40
SC / ST18 (Prt)

21 (TGT PGT , 6 – 8
42

अगर हम Bpsc Tre 3 Exam Syllabus की बात करे तो यह पेपर तीन भागों में बंटा हुआ होता हैं जिसके प्रथम भाग में भाषा का Exam होता हैं जो कि Qualifing Exam होता हैं (यह जानकारी पिछले दो वर्ष में आयोजित किए गए पेपर के आधार पर हैं इस बार भाषा के पेपर में बदलाब देखने को मिल सकता हैं) जिसमे 30% मार्क्स लाना अनिवार्य होता हैं जिसमे 22 प्रश्न Hindi/Urdu/Bangla (किसी एक विषय से) और 8 प्रश्न English से पूछे जाते हैं

BPSC Tre Exam के दूसरे भाग में सामान्य अध्ययन का क्वेश्चन पूछा जाता हैं जिसमे आपको बिहार सामान्य ज्ञान, History’, polity , current affairs, geography, economics, Maths , science, reasoning इत्यादि से प्रश्न पूछे जाते हैं इसमें 40 प्रश्न होते हैं जिसके प्राप्तांको का उपयोग मेरिट बनाए जाने में किया जाता हैं, उपरोक्त भाग में पूछे गए प्रश्नों का आधार Ncert होगा।

तीसरे भाग में विषय से संबंधित पेपर होता हैं जो कि 80 नंबर का होता हैं इसमें आपसे आपके विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं TGT / PGT / माध्यमिक शिक्षा में आपने जिस विषय का चयन किया हैं उसी विषय से संबंधित प्रश्न आपसे पूछे जायेंगे और इन प्रश्नों से प्राप्त हुए प्राप्तांको का उपयोग भी आपकी मेरिट बनाए जाने में किया जाता हैं। अर्थात आपके Exam का प्रथम भाग क्वालीफाई पेपर होता हैं जबकि दूसरे भाग और तीसरे भाग जिसमे आपसे सामान्य अध्ययन और विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं के प्राप्तांको से मिलकर आपकी चयन सूची हेतु मेरिट बनायी जाती हैं ।

Question Paper Leval of Bpsc Tre Exam

अगर Bpsc Tre Exam level की बात करे तो जो Bpsc Tre 1.0 Exam आयोजित हुआ था उसमे bpsc द्वारा थोड़ा कठिन लेवल का प्रश्न पूछा गया था जबकि उसके बाद जब आयोग द्वारा Bpsc Tre 2.0 का आयोजन कराया गया था तो उसमे पूछे गए प्रश्न Tre 1 की अपेक्षा थोड़े सरल स्तर के थे हालांकि इस बार का जो पेपर होगा उसमे पेपर की कठिनाई का स्तर मध्यम रह सकता हैं किंतु Bpsc Tre 1.0 & 2.0 को देखते हुए अभ्यर्थियों के मध्य में कंपटीशन देखने को मिल सकता हैं

लेकिन इतना तय हैं कि Bpsc द्वारा कोई भी प्रश्न एनसीईआरटी पुस्तको से बाहर का नही पूछा जायेगा इसलिए आपको एनसीईआरटी पुस्तको को ही पढ़ना चाहिए आप एक बार G Sevak यानी Gurukarandoora द्वारा लिखित Bpsc Tre 3 Exam kaise pass kare नामक पोस्ट को पढे आपको पता लगेगा की आसानी से बीपीएससी परीक्षा को पास कैसे किया जा सका हैं ।

Book list of Bpsc Tre 3 Exam Syllabus

अगर में bpsc tre exam हेतु Book list की बात करू तो एनसीईआरटी पुस्तको के अलावा एक दो बुक ऐसी हैं जिसके जरिए आप bihar public service commission Bpsc द्वारा आयोजित बिहार अध्यापक भर्ती परीक्षा को पास कर सकते हैं आप अपने एग्जाम हेतु निम्नलिखित पुस्तकों को फॉलो करे तो आप अपने एग्जाम को आसानी से पास कर सकते हैं।

Subject PostBook Name
Prt Exam All subjects PRTHistory, polity , geography , economics Ncert book class 1 to 10th

Maths – Ncert 10thh level

Current affairs – BBC News

Practice Set – All Previous Year Question of Bpsc State Exam
TGTTGT Ncert class 9 & 10 (Also Read 11 & 12) Of Your subjects

Reasoning – Rs Agrwal or Kiran publication

Hindi – Ncert or Lucent with PYQ

Gs – 12th level Ncert books of all General Studies Subjects

Practice set – All pyq by Bpsc Exam
PGTPGTNcert books of Your subjects level 12th (Read Graduation Level ncert books also)

Reasoning – Rs Agrwal or Kiran publication

Hindi – Ncert or Lucent with PYQ

Gs – Graduation level Ncert books of all General Studies Subjects

Practice set – All pyq by Bpsc Exam
Environmental Studies PRT/TGT/PGTBiology class 12 level (Unit 10th)
Current affairsPRT/TGT/PGTBBC News & Danik News paper
Practice SetPRT/TGT/PGTLast 10 Year question papers Conduct by Bpsc

प्रिय साथियों G sevak द्वारा लिखित knowledge about Bpsc Tre 3 Exam syllabus and details in Hindi की इस पोस्ट में हमने आपको bpsc Tre 3 Exam से संबंधित प्रत्येक तथ्य को details से बताया हैं जिसमें हमने Age, Question level , bpsc tre exam book list , Syllabus, combination इत्यादि के बारे में बताया हैं हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी एवम यह पोस्ट आपके प्रत्येक प्रश्न का जबाव दे पाने में सफल रही होगी ।

साथियों एग्जाम नजदीक हैं इधर उधर की बाते छोड़कर सिर्फ और सिर्फ एग्जाम की तैयारी में लग जाएं क्योंकि बेरोजगारी को आप रोजगार में बदलो वरना समय निकलता जा रहा हैं और कंपटीशन बढ़ता जा रहा हैं आपको बिहार राज्य सरकार द्वारा आयोजित कराए जाने वाली अध्यापक भर्ती परीक्षा में सफल होने की शुभकामनाएं।

Important Articles for Your Exam
Bpsc tre 3.0 Exam kaise pass kare
Analysis of CTET Exam and it’s level
how to Get 120+ Marks in Ctet Exam in first attempt
STET Exam kaise pass kare
Bpsc Tre syllabus
G sevak , gsevak जी सेवक

Explore Topics

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

Contact

Info@gsevak.com

© 2024 G Sevak