Analysis of CTET Exam January 2024

प्रिय विद्यार्थियों हाल ही में Central Board of Secondary Education CBSE द्वारा आयोजित Central Teacher Eligibility Test CTET समाप्त हो चुका हैं जिसकी आंसर की जल्दी ही CBSE द्वारा जारी होने की उम्मीद हैं किंतु आज की पोस्ट में हम Analysis of CTET Exam January 2024 के बारे में जानेंगे ताकि इस पोस्ट के माध्यम से आपको यह पता लग सके कि आपको अगस्त 2024 में क्या करना हैं ताकि आप अगस्त 2024 का सीटीईटी एग्जाम आसानी से पास कर सके।

ज्यादातर लोगो का प्रश्न होता हैं कि ctet exam kaise pass kare तो मैं आपको बता दूं कि Central Teacher Eligibility Test CTET एक ऐसा एग्जाम हैं तो आसान भी हैं और कठिन भी हैं , आसान इतना हैं की मैने स्वयं तीन बार इस एग्जाम को बिना पढ़ाई किए पास किया हैं और कठिन इतना हैं कि Ctet Exam का पासिंग पर्सेंटेज हर बार लगभग 7 – 8% होता हैं यानी जितने भी विधार्थी प्रतिवर्ष CTET EXAM देते है उसमे से सिर्फ 7 – 8% विधार्थी ही एग्जाम पास कर पाते हैं लेकिन उपरोक्त पोस्ट में हम सीटीईटी एग्जाम जनवरी 2024 के विश्लेषण की बात करेगे जिससे आपको अगस्त 2024 (संभावित) में होने वाले एग्जाम में सहायता मिल सकें।

Analysis of CTET Exam January 2024 g sevak

Analysis of CTET Exam Year Wise in %

पहले हम नीचे दी गई सारणी से यह विश्लेषण कर लेते हैं कि प्रति वर्ष कितने अभ्यर्थी ctet exam qualify कर पाने में सफल होते हैं ताकि आपको सीटीईटी एग्जाम की कठिनाई का पता लग जाए और यह भी पता लग जाए की ऑफलाइन और CBT MODE दोनो में से किस एग्जाम में ज्यादा विद्यार्थी CTET EXAM QUALIFY करने में कामयाब रहे हैं , जिससे आपको सीटीईटी एग्जाम की कठिनता का स्तर पता लग जाए कि Central Board of Secondary Education CBSE द्वारा आयोजित Central Teacher Eligibility Test CTET किस स्तर का रहता हैं।

किसी भी एग्जाम में प्रति वर्ष सफल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या बताती हैं कि उस एग्जाम में आने वाले प्रश्न या स्तर कैसा रहा होगा और उस पेपर की तैयारी हमे किस स्तर से करनी चाहिए जिससे हम अपना पेपर एक बार में ही पास कर जाए क्योंकि किसी भी एग्जाम के पेपर का विश्लेषण करने का अर्थ ही ये होता हैं कि उस एग्जाम के लेवल के साथ किस बुक्स से या किस टॉपिक से अब तक ज्यादा प्रश्न आए हैं ताकि हम भी अपने पेपर की उसी हिसाब से तैयारियां कर सके ।

YearQualify %
2012 (January)

2012 (November)
6.1%

0.61%
2013 (July)9.96%
2014 (February)1.7%
2015 (February)

2015 (September)
11.95%

17.48%
2016 (September Paper 1)

2016 (September Paper 2)
13.80%

11.12%
2018 (December Paper 1)

2018 (December Paper 2)
16.60%

14.45%
2019 (July Paper 1)

2019 (July Paper 2)

2019 (December Paper 1)

2019 (December Paper 2)
15.78%

13.48%

17.50%

29.73%
2021 (January paper 1)

2021 (January paper 2)
33.25%

21.68%
2022 (December Paper 1)

2022 (December Paper 2)
40.72%

29.44%
2023 (August paper 1)

2023 (August paper 2)
24.61%

8.66%

उपरोक्त सारणी का अध्ययन करने से ज्ञात होता हैं की सीटीईटी एग्जाम 2 की अपेक्षा सीटीईटी एग्जाम 1 को पास करना थोड़ा आसान हैं इसके अलावा ध्यान से देखने पर यह भी पता चलता हैं की जब CTET EXAM CBT MODE (Online) आयोजित हुआ था तो इस एक्जाम को पास करने की प्रतिशत मात्रा बड़ी थी क्योंकि इस समय पर पेपर ऑफलाइन एग्जाम की अपेक्षा सरल आया था लेकिन ऑफलाइन एग्जाम होने की स्थिति में सीटीईटी एग्जाम पास करने की प्रतिशत मात्रा में कमी आई हैं ।

इसके अलावा CBT Mode में एग्जाम पास करने की सबसे बड़ी वजह ये रही थीं कि इसमें एग्जाम काफी शिफ्ट में आयोजित किया गया था और यूट्यूब चैनल बालो ने Memory Based questions की विडियोज जारी कर दी थी और बच्चो ने उसे देखा था और आगामी शिफ्ट में उन्ही से संबंधित प्रश्न आए थे या उसी टॉपिक से प्रश्न आए थे जिससे आगामी शिफ्ट में बैठने वाले बच्चो को फायदा हुआ था

क्योंकि CBT Mode में बाद की शिफ्ट में एग्जाम देने वाले बच्चो को Analysis of Ctet Exam का काफी समय मिल गया और उन्होंने उन Analysis of Ctet Exam के जरिए उन्हीं प्रश्नों को याद करके अपना स्कोर कार्ड बढ़ा लिया, जबकि ऑफलाइन आयोजित होने बाला पेपर सिर्फ एक शिफ्ट में आयोजित होता है जिससे बच्चो को मेमोरी बेस्ड क्वेश्चन का फायदा नही मिल पाता हैं और पास होने वाले अभ्यर्थियों की प्रतिशतता में कमी आ जाती हैं।

Analysis of CTET Exam January 2024

अगर सीटीईटी एग्जाम जनवरी 2024 के विश्लेषण की बात की जाए तो इस बार का एक्जाम Easy to moderate रहा था यानी कुछ प्रश्न ऐसे रहे थे जिन्हे देखते ही अभ्यर्थियों ने हल कर लिया था जबकि कुछ ऐसे प्रश्न रहे थे जिन्हे हल करने में अभ्यर्थी ने समय लगाया और कुछ ऐसे भी प्रश्न रहे थे जिन्हे कर पाने में अभ्यर्थी असफल रहें थे क्योंकि Ctet exam January 2024 में ऐसे फैक्ट रहे जिससे अभ्यर्थी को पेपर हल करने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

समय प्रबंधन – जनवरी 2024 में आयोजित ctet exam में अभ्यर्थी अपने 150 मिनट के समय का सही सदुपयोग नही कर पाया और पेपर के अन्तिम समय में बहुत से अभ्यर्थियों को बिना प्रश्न पढ़े ही आंसर शीट को जल्दी जल्दी भरते देखा गया क्योंकि इस एग्जाम में नेगेटिव मार्क्स नही होते हैं

इसलिए अभ्यर्थियों का ऐसा विचार रहा था की अब समय नही बचा है तो संपूर्ण OMR SHEET को भर चलो कुछ नंबर तो बढ़ ही जायेंगे तो आप अगस्त 2024 में इस बात का खास ख्याल रखेंगे की आपके साथ ऐसा कुछ नहीं हो आप समय का बेहतर प्रबंधन करेगे ताकि आपके साथ ऐसा कुछ न हो कि आपको एग्जाम के कुछ प्रश्न छोड़कर आने पड़े या जल्दी जल्दी में OMR SHEET को भरना पड़े ।

Lengthy Questions – अन्य वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष के सीटीईटी एग्जाम में प्रश्नों के स्तर में बदलाब देखने को मिला था खासकर के pedagogy section के प्रश्न थोड़े लंबे थे

जिन्हे पढ़कर उनका answer कर पाना अभ्यर्थी के लिए थोड़ा सा जटिल रहा क्योंकि एक तो प्रश्न की अच्छी खासी लंबाई थी दूसरी तरफ दिए गए चारो ऑप्शंस की भी अच्छी खासी लंबाई होने के साथ साथ answer को कुछ इस तरह से सेट किया गया था कि अभ्यर्थी जब तक प्रत्येक ऑप्शन को नही पढ़ लेता हैं तब तक वह सही उत्तर ढूंढ पाने में असमर्थ हैं जबकि इससे पूर्व के एग्जाम में प्रश्न और ऑप्शंस की एक मध्यम स्तर की लंबाई और लेवल था जिसे कम समय में हल कर पाने में अभ्यर्थी सक्षम था ।

इस बार सीटीईटी एग्जाम में कथन और कारण के प्रश्नों की संख्या में भी वृद्धि देखने को मिली इसके अलावा कुछ ऐसे प्रश्न भी शामिल किए गए जिनमें दो या दो से अधिक ऑप्शन सही थे जबकि कुछ ऐसे प्रश्न देखने को मिले थे जिनके अंदर चार या उससे अधिक विकल्पों को एक दूसरे से मिलाना था इस तरह से अगर देखा जाए तो 150 प्रश्नों में ही 160 – 170 प्रश्नों का मिश्रण था जिसे अभ्यर्थियों को CTET EXAM में हल करना था और lenthy प्रश्न होने के कारण भी अभ्यर्थी ctet exam January 2024 में समय का सही प्रबंधन कर पाने में विफल रहा ।

NCERT की पकड़ – अगर सीटीईटी एग्जाम जनवरी 2024 की बात की जाए तो हर बार की तरह इस बार भी Central Board of Secondary education CBSE ने Central Teacher Eligibility Test CTET हेतु National Council of Educational Research and Training (NCERT) की पुस्तको पर से प्रश्न बनाए जिस अभ्यर्थी ने EVS , साइंस, padegogy , child development and psychology का अध्ययन ncert से किया होगा उसे इस exam में कम मुश्किल का सामना करना पड़ा होगा , क्योंकि एग्जाम में एनसीईआरटी आधारित Pedagogy questions की संख्या थी ।

previous year question papers – इस पेपर में प्रैक्टिस सेट नही करने के अनुभव की कमी अभ्यर्थियों में झलकी ऐसे अभ्यर्थी जो सिर्फ यूट्यूब अथवा सेल्फ स्टडी या फिर नोट्स की पढ़ाई करके सीधे एग्जाम हाल में चले गए उन्हे ctet exam January 2024 का पेपर हल करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा क्योंकि इस पेपर का अच्छा लेवल था इसलिए इस एक्जाम में प्रैक्टिस सेट करके गए अभ्यर्थियों को ज्यादा दिक्कत का सामना नही करना पड़ा।

Analysis of Ctet Exam – बच्चो की सबसे बड़ी कमी दो रहती हैं वो ये हैं कि बच्चे बिना प्रैक्टिस सेट के बिना किसी विश्लेषण के एग्जाम की तैयारी करने लगते हैं जबकि ये स्टेप ऐसे स्टेप हैं जिनके ज़रिए बच्चे अपने किसी भी एग्जाम को टॉप करने के की स्थिति में आ जाते हैं

मैं अपनी बात करू तो मैने फर्स्ट अटेम्प्ट में ही Analysis of Ctet Exam के जरिए 119 का स्कोर किया था लेकिन मैने हर पेपर का सही तरीके से विश्लेषण किया था जिससे में अच्छा स्कोर कर पाने में कामयाब रहा इसलिए आपको सलाह दूंगा कि आप Ctet Exam का अच्छे से विश्लेषण करे और Previous Year question papers के प्रैक्टिस सेट करे ताकि आपको आपके एग्जाम में 125+ स्कोर करने का मौका मिले ।

Analysis of CTET Exam

Analysis of CTET Exam January 2024 with G Sevak

check my marksheet score of two Times by only help of Analysis Ctet Exam

Tips for Ctet Exam august 2024

ctet Exam January 2024 में अभ्यर्थियों द्वारा बेहतर समय प्रबंधन न कर पाने और अपने सब्जेक्ट्स के प्रश्न को कम समय के कारण छोड़ देने के चलते हम आपको आगामी सीटीईटी एग्जाम हेतु कुछ टिप्स दे रहे हैं जिन्हे आप फॉलो कर सकते है

  • सीटीईटी एग्जाम हेतु previous year question papers का अभ्यास करे
  • बेहतर समय प्रबंधन बनाए जाने हेतु अभ्यास पेपर को भी वास्तविक पेपर समझ कर रोजाना हल करे और इस पेपर को 150 मिनिट का अंदर हल करने का प्रयास करे
  • सभी सब्जेक्ट्स को Ncert से पढ़े सिर्फ एनसीआरटी के माध्यम से ही सीटीईटी एग्जाम में प्रश्न आते हैं
  • सीटीईटी एग्जाम हेतु प्रत्येक विषय को बराबर समय प्रदान करे
  • हिंदी, संस्कृत इंग्लिश अथवा आपकी लैंग्वेज के पैराग्राफ की ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करे ।
Subjectpaper Number of questions
Child development and psychologyBoth 1 & 230
Environmental StudiesPaper 130
Language 1Both 1 & 230
Language 2Both 1 & 230
Math and science / Social studiesPaper 260
Maths Paper 130
Ctet Exam kaise pass kare _Click here
Bpsc Tre 3.0 kaise pass kare _Click Here
How to Get 120+ marks in ctet Exam_Click Here
Bpsc Tre 3 Exam Syllabus and Details in hindi

हम उम्मीद है करते हैं कि आपको Analysis of Ctet Exam January 2024 का यह पोस्ट काफी पसंद आया होगा और आप अपने आगामी सीटीईटी एग्जाम हेतु बेहतर तैयारी कर पाएंगे।

G sevak , gsevak जी सेवक

Pattern of Ctet Exam august 2024

Explore Topics

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

Contact

Info@gsevak.com

© 2024 G Sevak